-
केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिले धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को किसान संगठनों के आग्रह पर केन्द्रीय कृषि मत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से नई दिल्ली में भेंट की। इस दौरान उन्होने राज्य के किसानों की बीमा राशि व अन्य समस्याओं को लेकर एक पत्र भी सौंपा। इस बातचीत के दौरान प्रधान ने राज्य सरकार व बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान किये गये गलत फसल अमल परीक्षा व बीमाराशि व हिताधिकारियों के तथ्यों से केन्द्रीय कृषि मंत्री को अवगत कराया। फसल नुकसानग्रस्त किसानों को लेकर दोनों मंत्रियों से चर्चा हुई। किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
