भुवनेश्वर। विभिन्न देशों के उच्चायोग व दूतावासों में सेवा देने वाले सेवा निवृत्त कूटनयिक अवसर बेउरिया नहीं रहे। भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी बेउरिया का आज तडके भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 80 साल के थे। उनके परिवार के लोगों द्वारा यह जानकारी दी गई है।
बीती रात उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। आज तडके उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने जपान, अमरिका, युएई, म्यांमार, श्रीलंका में भारतीय दूतावासों में अपनी सेवाएं दी थीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
