भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पंजाब केशरी लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने अंग्रेज़ों के अत्याचार के खिलाफ लड़कर देश में स्वाधीनता की अलख प्रज्ज्वलित की। उन्होंने भारत मां के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। देश उनके त्याग, तपस्या और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। लालाजी जैसे प्रखर राष्ट्रवादी के बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
