-
जुगांसु शेखर पंडा भी सलाहकार रूप में हुए नामित
-
खण्डेलवाल ने प्रधानमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री और सांसद के प्रति जताया आभार

भुवनेश्वर। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता उमेश खण्डेलवाल तथा जुगांसु शेखर पंडा को बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भुवनेश्वर की हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। बताया गया है कि भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने इसके लिए अनुशंशा की थी, जिसे स्वीकार करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार ने बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भुवनेश्वर की हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित करने की प्रक्रिया को अनुमोदित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर खण्डेलवाल और पंडा ने सांसद अपराजिता षाड़ंगी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें नई नियुक्ति के लिए आभार जताया। उमेश खंडेलवाल ने इस जिम्मेदारी के लिए सांसद षाड़ंगी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के प्रति आभार जताया तथा कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
