भुवनेश्वर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर ओडिशा विधानसभा के पास वाहनों के आवागन पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। यह जानकारी आज यहां कमिश्नरेट पुलिस ने दी। बताया गया है कि यह प्रतिबंध 24 नवंबर से 31 दिसंबर तक, जब विधानसभा सत्र चल रहा होगा, लागू रहेंगे। बताया जाता है कि हाउसिंग बोर्ड चौराहा से आने वाले वाहन केशरी टाकीज चौक से बांयी ओर मुड़ेंगे। इसके साथ ही एजी चौक से पीएमजी की ओर आने वाले वाहन जयदेव भवन से दाएं मुड़कर इंदिरा गांधी पार्क रोड की ओर बढ़ेंगे। मास्टर कैंटीन से आने वाले सभी वाहनों को लोअर पीएमजी पर आस-पास की लेन की ओर मोड़ दिया जाएगा।
120 इन्फैंट्री बटालियन चौक से रवींद्र मंडप की ओर जाने वाले वाहनों को पावर हाउस चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
राजभवन चौराहा से एमएलए कॉलोनी व रवींद्र मंडप की ओर आने वाले वाहनों को शास्त्रीनगर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। राज्य विधानसभा, राज्य सचिवालय और इस क्षेत्र में स्थित अन्य कार्यालयों सहित सरकारी भवनों में प्रवेश के लिए अधिकृत वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।