
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रथमष्टमी के अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि पवित्र पर्व प्रथमाष्टमी के अवसर पर मैं परिवार के बुजुर्गों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही मैं कामना करता हूं कि भगवान श्री जगन्नाथ के आशीर्वाद से हम सभी का जीवन शांतिपूर्ण और खुशहाल हो। उल्लेखनीय है कि प्रथमाष्टमी ओडिशा में आयोजित होने वाला एक त्योहार है, जिसमें परिवार के सबसे बड़े बच्चे के जीवन और समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है। पहले बच्चे को नये कपड़े भेंट किए जाते हैं और घर की मातृ महिलाएं उसके बाद विस्तृत अनुष्ठान करती हैं।
इस त्योहार का विशेष महत्व है, क्योंकि ओड़िया व्यंजन एंडुरी पीठा, जिसे हल्दी के पत्तों से लिपटकर बनाया जाता है, को इस दिन देवताओं को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है और बाद में परिवार के सदस्य इस प्रसाद का सेवन करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
