भुवनेश्वर। बीजू जनता दल द्वारा प्रत्याशी के रुप में घोषणा होने के बाद बीजद प्रत्याशी वर्षा सिंह बरिहा चुनावी प्रचार अभियान में उतर गई हैं। पद्मपुर के सर्गिपाली के सभा में आज वह लोगों को संबोधित किया। सभा मंच पर उन्होंने अपने पिता को याद कर भावुक हो गईं तथा लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें आशीर्वाद करे और उनके पिता की तरह वह उनकी सेवा करेंगी। वह सभा मंच से नीचे आकर लोगों से बातचीत की।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …