भुवनेश्वर। ओडिशा के एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित एजेंसी के कार्यालय की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि वे कार्यालय की इमारत की 10वीं मंजिल से कूद गये थे। मृतक की पहचान कटक निवासी अनिकेत कुमार के रूप में बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार, ऑफिस पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अनिकेत ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
