भुवनेश्वर। पद्मपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान की अवधि को घटा दिया गया है। आगामी पांच दिसंबर को पद्मपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में सुबह सात बजे से शाम को 4 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। ठंड व माओवादी प्रभावित इलाका होने के कारण यह निर्णय किया गया है। आज आयोजित सर्वदलीय बैठक में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सर्वदलीय बैठक के बाद इसमें शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
इस बैठक में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उपचुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। विपक्षी भाजपा व कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि उपचुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी के इशारे पर प्रशासन कार्य कर रहा है। इस कारण निष्पक्ष चुनाव होना कठिन हो रहा है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …