-
कुल 350 वनवासी खिलाड़ी होंगे शामिल
भुवनेश्वर। वनवासी कल्याण आश्रम, ओडिशा की ओर से दो दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 26 और 27 नवंबर को भुवनेश्वर में सरस्वती शिशु मंदिर धर्मविहार में होगा। इस प्रतियोगिता में ओडिशा के 19 जिलों से 350 खिलाड़ी शामिल होंगे। बताया जाता है कि इन खिलाड़ियों ने प्रखंड और जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करके प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनायी है। यह जानकारी आज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत सरंक्षक प्रकाश बेताला ने दी। इस मौके पर लक्ष्मण महिपाल, लालचंद मोहता, शुभकरण भुरा, चंद्रकांत नाथ, लक्ष्मीकांत बेहरा, अभय पति, विकास बेताला, शुभ्रांशु पटनायक, महेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र बेताला व अन्य कार्यकर्ता तथा समाज से वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर वन क्षेत्रों में रहने वाले इन खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करेंगे। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रकाश बेताला के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने उपस्थित होने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही केंद्रीय आदिवासी एवं जनशक्ति राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू ने भी उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है।