-
तीन अन्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
केंदुझर। जिले में सात नवंबर को एक हथिनी और उसके नवजात बछड़े की मौत के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और तीन अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तीर के हमले के कारण इन हाथियों की मौत हुई थी। बताया गया है कि पूर्व वनपाल पूर्णचंद्र महंत को निलंबित कर दिया गया है। रेंजर शिवाजी मोहन राव, प्रभारी वनपाल जादूमणि राणा और गार्ड झरना साहू को नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार यह प्रशासनिक कदम एक विस्तृत जांच के बाद उठाया गया है। दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि
तलपदा खंड और केंदुझर संभाग के तेलकोई रेंज के तहत कलापता आरक्षित वन में कुलियापाला गांव के पास दो हाथियों के सड़े हुए शव पाये गये थे। कुछ स्थानीय लोगों ने पास के क्षेत्र से दुर्गंध आने की शिकायत की थी. इसके बाद वनकर्मियों को सड़ी-गली लाशें मिलीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
