-
बीजद मंत्री ने मान्यता को समर्थन देने का दिया बयान
-
भाजपा ने बीजद पर साधा निशाना
-
कहा- साल 2018 में प्रदीप पुरोहित ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में लिखा था पत्र
-
चार सालों में सरकार ने क्या किया बताये
भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव से पूर्व पद्मपुर को जिले की मान्यता प्रदान करने का मुद्दा फिर से केन्द्र बिंदु में आ गया है। इस मुद्दे को लेकर बीजू जनता दल व भाजपा दोनों आमने-सामने आ गये हैं। पूर्व मंत्री तथा बीजद विधायक सुशांत सिंह ने शनिवार को पद्मपुर को जिले की मान्यता प्रदान करने की मांग को बीजद के समर्थन की बात कहकर इस मुद्दे को हवा दे दिया है। अब इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बीजद पर निशाना साधा है।
भाजपा के प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने कहा कि साल 2018 में तत्कालीन विधायक तथा वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पद्मपुर को जिले की मान्यता प्रदान करने की मांग को लेकर एक पत्र लिखा था। गत चार सालों में बीजद सरकार ने इसे लेकर क्या कदम उठाया है, यह स्पष्ट करना चाहिए।
बिश्वाल ने उस पत्र की प्रति को साझा करते हुए कहा कि साल 2018 में लिखे गये पत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई उत्तर तक नहीं दिया है, लेकिन अब बीजद के नेता सुशांत सिंह कह रहे हैं कि पद्मपुर को जिले की मान्यता प्रदान करने की मांग को बीजद का समर्थन है।
बिश्वाल ने कहा कि साल 2018 में किसकी सरकार थी। यदि बीजद इस मांग का समर्थन करती है, तो उसे बताना होगा कि बीते चार सालों में उसने इस मांग को पूरा करने के लिए क्या क्या कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब बीजू जनता दल को पद्मपुर की जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा चूंकि अब उपचुनाव आ गया है, तो बीजद को यह मुद्दा याद आ गया है। पद्मपुर की जनता बीजद के झांसे में नहीं आयेगी और आने वाले उप चुनाव में बीजद को सबक सिखायेगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पूर्व मंत्री तथा विधायक सुशांत सिंह ने एक बयान जारी कर कहा था कि पद्मपुर को जिले ककी मान्यता प्रदान करने के मामले को बीजद का पूर्ण समर्थन है।