भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने ओडिशा दौरे के दूसरे दिन उस स्कूल में पहुंचीं, जहां वह पढ़ी थीं। वह पढ़ाई के दौरान जिस हॉस्टल में रहती थीं, वहां भी गयीं। इस दौरान वह भावुक हो गईं। मुर्मू ने अपने हॉस्टल के रजिस्टर में स्वयं इस बात का उल्लेख किया।
उन्होंने यहां ओड़िया भाषा में लिखा कि आज कुंतुला कुमारी सावत आदिवासी होस्टल में आकर मैं काफी खुश हूं। मेरा यहां आना मेरे छात्रा जीवन के अनेक न भूलने वाली स्मृतियों को फिर से ताजा कर दिया है। होस्टल के इनमेट व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ बातचीत के दौरान मैं भावुक हो गई। यह अच्छी बात है कि यहां छात्राओं को काफी सुरक्षित व घरेलू परिवेश मिल रहा है। मैं उनकी उज्ज्वल भविष्य़ की कामना करती हूं।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …