नवरंगपुर। जिले के घूमरेश्वर झरना में कल सेल्फी लेने के दौरान एक युवक पानी में गिर गया और लापता हो गया। प्रसिद्ध घूमरेश्वर मंदिर के पास यह झरना है। इस मंदिर में दर्शन के लिए और पर्यटन स्थल का आनंद लेने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इसी तरह कोरापुट जिले के प्रफुल्ल गौड़ का पुत्र हरिबंधु गौड़ (18) अपने दो दोस्तों के साथ मंदिर में दर्शन करने आया था। मंदिर में दर्शन करने के बाद वह झरने के पास घूम रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही तेंतुलीखुंटी से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। काफी तलाशने के बाद जब वह नहीं मिला तो शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया। युवक के लापता होने की शिकायत तेंतुलीखुंटी थाने में दर्ज करायी गयी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
