-
चुनाव समिति ने औपचारिक घोषणा के बाद दी शुभकामनाएं
कटक. सुरेश कमानी सत्र 2020-22 के लिए एक बार फिर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. यह जानकारी चुनाव समिति ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है. इस पद के लिए सिर्फ सुरेश कमानी ने ही पर्चा दाखिल किया था. जांच के दौरान पर्चा वैध पाये जाने के बार चुनाव समिति ने उनके निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा की. साथ ही चुनाव समिति के पदाधिकारियों पवन तायल (मुख्य चुनाव अधिकारी) तथा पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुभाष केड़िया, अरुण बुधिया तथा विजय अग्रवाल ने सुरेश कमानी को अपनी शुभकामनाएं दीं.