कटक। कटक में आयोजित बालियात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक बालियात्रा मेला घूमने के लिए आ रहे हैं। यहां स्टालों पर खरीदारी के लिए भीड़ देखने को मिल रही है। सेल्फी प्वाइंट पर इस मेले को यादगार बनाने के लिए लोग सेल्फियां ले रहे हैं। खाद्य स्टालों पर व्यंजनों की भरमार है। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …