संबलपुर। बृक्सहील स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित एक विशेष बैठक में हिन्दु नववर्ष आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। आगामी 25 मार्च को पारंपरिक तरीके से हिन्दु नववर्ष का पालन किया जाएगा। बैठक में सत्यनारायण पंडा, गिरिश पटेल, जयव्रत दे, रामचंद्र मेहेर, डा. विनोद नायक, डा. राजाराम पंडा, जशबीर सिंह हूरा, अनिल बेहेरा, कृष्णगोपाल महाकुड़, राजीव सतपथी, पराग अग्रवाल, श्याम केडिय़ा, देवव्रत दे, अमलेन्द्र चक्रवर्ती, सुधीर बहीदार, आशीष बाबू, रामेश्वर पुरोहित, माधव ओराम, गिरिजा शंकर साहू एवं आशीष पंडा समेत शहर के विभिन्न हिन्दु संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …