-
पुलिस आयुक्त ने की भुवनेश्वर हवाई अड्डे की सुरक्षा की जांच
भुवनेश्वर। आगामी 10 नवंबर को राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर आयेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आज भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, हवाई अड्डे के निदेशक व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी इस जांच के दौरान उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लू बूक के अनुसार राष्ट्पति के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। कुल 55 प्लाटून पुलिस फोर्स को उनकी सुरक्षा लगाया जाएगा। इसके साथ साथ तीन सौ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात किये जाएंगे।
राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखकर हवाई अड्डे से लेकर राजभवन तक सुरक्षा को कड़ा का जाएगा। भुवनेश्वर में राष्ट्रपति के अनेक कार्यक्रम निर्धारित हैं। सभी कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। बुधवार को फुल ड्रेस रिहलसल किया जाएगा। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति को गार्ड आऱ अनर दिये जाने को लेकर आज रिहलसल किया गया। राष्ट्रपति दस नवंबर को भुवनेश्वर पहुंचने के बाद पुरी जाएंगे। वहां वह श्रीमंदिर में भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करेंगी।