कटक। कटक जिले के बड़म्बा में रविवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने तहसीलदार नीलकंठ बेहरा के बोलेरो में कथित रूप से आग लगा दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने कार में आग लगा दी। स्थानीय लोग उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वे मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक वाहन आंशिक रूप से जल गया। सूचना मिलने पर बड़म्बा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि तहसीलदार को बालू व पत्थर माफिया ने निशाना बनाया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …