
कटक। कटक बड़चना के विधायक अमर सतपथि ने आज यहां के मंगराजपुर स्थित नंद गांव वृद्ध गोसेवा आश्रम में गोपाष्टमी पर आयोजित समारोह में वृद्ध गोमाताओं की सेवा की। उन्होंने वृद्ध गायों को गोग्रास खिलाया तथा घूम-घूमकर गायों के की गयीं व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान समाजसेवी उमेश खंडेलवाल भी उनके साथ थे। खंडेलवाल ने भी विधायक के साथ गायों की सेवा की और उन्हें गोग्रास खिलाया।

इस दौरान बातचीत में विधायक ने लोगों से गोसेवा करने के लिए आह्वान किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित गोभक्तों को संबोधित करते हुए विधायक सतपथि ने इस गोशाला के लिए हरसंभव मदद देने के लिए आश्वासन दिया तथा सरकार की तरफ से भी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल जो मदद सरकार की तरफ से मिल रही है, उसे वह बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से गोसेवा के लिए दान देने का भी आह्वान किया।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
