-
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता ले लिया
-
नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर नोटिस जारी

भुवनेश्वर। ओडिशा में बच्चों के अपहरण और बच्चा उठाने के बढ़ते मामले चिंता के विषय बन गये हैं। घटनाएं थमने की नाम नहीं ले रही है। हालात को देखते हुए और बढ़ते मामलों की संख्या को लेकर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लेते हुए चिंता व्यक्त की है। आयोग की चेयरमैन मंदाकिनी कर ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने और बच्चों के अपहरण और बच्चा चोरी के मामलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का नोटिस जारी की है।
इसी तरह, कर ने चाइल्डलाइन और बाल अधिकार संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनस पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी है।
शहर की बड़गड़ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मंचेश्वर क्षेत्र से पीड़िता को छुड़ाते समय एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
कर ने बड़गड़ पुलिस को नोटिस जारी कर अपहरण के कारणों के अलावा नाबालिग लड़की के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
