संबलपुर। धनुपाली स्थित श्रीविहार कालोनी के एम मकान में सेंध लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मकान मालिक रमेशचंद्र बेहेरा की शिकायत पर धनुपाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रमेशचंद्र बेहेरा परिवार के साथ गोवा सैर सपाटे के लिए गए थे। इस दौरान आरोपियों ने उनके मकान में सेंध लगाया और लाखों का जेवर पार कर दिया। जब रमेशचंद्र गोवा से वापस लौटे तो घर की दीवार में सुराख देख दंग रहे गए। जब घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्हें असलियत का पता लगा। धनुपाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …