
भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव में धर्म की जय हुई है, धामनगर की विजय हुई है। लोकतंत्र का विजय हुआ है। यह विजय धामनगर के मातृशक्ति व युवा शक्ति का विजय है। स्वर्गीय विष्णु भाई के प्रति धामनगरवासियों के प्रेम का विजय है। ओड़िया स्वाभिमान का विजय है। धामनगर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज के विजय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, बाबा आखंडलमणि के आशीर्वाद, लोगों का प्यार व भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण विजय मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का विश्वास है। विजय के लिए धामनगर की जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के साथ साथ सूर्यवंशी सूरज को शुभेच्छा दे रहा हूं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
