-
एसटीएफ ने एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को नयागढ़ जिले में एक व्यक्ति के पास से तेंदुए की दो खाल और अन्य वन्यजीव उत्पाद जब्त किया है। बताया जाता है कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने जिले के दसपल्ला थाना क्षेत्र के कुआंरिया बांध के पास बनिगोछा वन अधिकारियों की मदद से छापेमारी की। इस दौरान दसपल्ला थाना क्षेत्र के भोगबाड़ी गांव के निवासी भगत मांझी उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से अन्य वन्यजीव उत्पादों के साथ तेंदुए की दो खाल बरामद की गई। वह ऐसे वन्यजीवों के रखने के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेएमएफसी, दासपल्ला की अदालत में भेज दिया गया।
इस संबंध में आईपीसी, आर्म्स एक्ट और वाइल्ड लाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
