
भुवनेश्वर। निर्वाचन आयोग द्वारा पद्मपुर विघानसभा उप चुनाव के लिए मतदान तारीख की घोषणा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस उपचुनाव के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने पूर्व मंत्री किशोर पटेल की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में संतोष सिंह सालुजा को संयोजक, विधायक अधिराज पाणिग्राही व राजन एक्का को कमेटी के सदस्य के रुप में लिया गया है।
यह कमेटी बरगड़ जिले का दौरा कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निहार रंजन महानंज, जिला कांग्रेस व विभिन्न सेल के अध्यक्ष तथा अन्य नेताओं से मिलकर पार्टी के प्रत्याशी कौन होगा, इस बारे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक को प्रदान करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
