भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने बहुभाषी शिक्षकों के पारिश्रमिक को बढ़ाने का निर्णय किया है। अब उन्हें 32 सौ रुपये प्रति माह के बजाय 5379 रुपये के पारिश्रमिक प्राप्त होंगे। वर्तमान स्थिति में उन्हें मिलने वाली पारिश्रमिक में उन्हें काफी समस्या आने के कारण राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है।
जनजातीय बच्चों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इन शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। 2020 के नोटिफिकेशन के अनुसार इन शिक्षकों को 32 सौ रुपये का पारिश्रमिक प्रदान किया जा रहा था। इस निर्णय से कुल 221 शिक्षकों को लाभ मिलेगा।