भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दलालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खंडगिरि थाना पुलिस ने 11 दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। भुवनेश्वर एम्स के प्रबंधन दलालों के बारे में पुलिस को इनके बारे में जानकारी दी और कुछ दलालों को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
एम्स प्रबंधन का कहना है कि संस्थान में दलालों का प्रवेश कैसे न हो इस पर लगातार प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी एम्स प्रबंधन पुलिस को दलालों के बारे में जानकारी व आवश्यकीय सूचना पुलिस के साथ साझा करती रही है। ये दलाल मरीजों के ओपीडी टिकट को मेनिपुलेट करते थे। उधर, खंडगिरि थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।