भुवनेश्वर – पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 104वीं जयंती के अवसर पर पांच मार्च से 20 मार्च तक एक पखवाड़े तक बीजद कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। बीजद के विभिन्न संगठनों की ओर से राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीजू जयंती मनायी जाएगी। पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह बीजद के युवा, छात्र व महिला इकाइ द्वारा भी इन 15 दिनों में अनेक कार्यक्रमों के आयोजन करने की योजना बनायी है, जिसमें रक्तदान शिबिर से लेकर अन्य कार्यक्रम भी शामिल हैं।
पक्का घर हासिल करने के लिए योग्य हिताधिकारियों को योग्यता कार्ड प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री
पक्का घर हासिल करने के लिए योग्य हिताधिकारियों को मुख्यमंत्री गुरुवार को योग्यता कार्ड प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री बीजू पटनायक जयंती व पंचायतीराज दिवस के अवसर पर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगा। राज्य के पंचायतीराज मंत्री प्रताप जेना ने यह जानकारी दी।
बीजू पटनायक मिनी मैराथन आज
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार के खेल व युवा सेवा विभाग की ओर से पांच को मिनी मैरथन का आयोजन किया जाएगा। बीजू पटनायक मैराथन में कुल छह वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कनिष्ठ वर्ग मे 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बीच बालक- बालिकाएं शामिल हो सकेंगे। इसी तरह 18 से 50 साल की आयु तक के लिए एक वर्ग व 50 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए एक वेटरन वर्ग बनाया गया है। पुरुष व महिला दोनों के लिए अलग अलग प्रतियोगिताएं होंगी।