भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मंगलवार को धामनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज के लिए प्रचार करेंगे। वह धुसुरी के बासंती मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में पहली नवंबर यानी मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन होने के कारण प्रधान पार्टी का प्रचार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 28 व 29 अक्टूबर को प्रधान ने दो दिनों तक इस विधानसभा क्षेत्र के अनेक पंचायतों में पदयात्रा कर पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
