-
अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कुंआखाई नदी के तट पर आज छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। बिश्वास की तरफ से आयोजित छठपूजा में राज्य के पर्यटनमंत्री अशोक पंडा, भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर एडीजी अमिताभ ठाकुर, फॉरेंसिक लैब के निदेशक व अन्य अधिकारी भी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने पहुंचे थे। कुंआखाई नदी के तट पर स्थिति न्यू बालियात्रा मैदान में बिश्वास भुवनेश्वर की तरफ से छठ पूजा का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर छठव्रतियों के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाये गये थे। बिश्वास के अध्यक्ष संजय झा, सचिव चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के साथ-साथ बिश्वास की टीम आंगतुकों का स्वागत करते देखे गये। आज दोपहर दो बजे के बाद से ही छठव्रतियों का तट आना शुरू हुआ और देर शाम तक हजारों की संख्या में छठव्रति यहां पूजन के लिए पहुंचे थे। पूरा इलाका छठ माता की गीतों से गूंजायमान रहा। मंच का संचलन अशोक पांडेय ने किया।


Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
