बालेश्वर। बालेश्वर जिले के सहदेवखुन्टा आदर्श थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 करोड़ की ब्राउन शुगर को जब्त किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय फुलाड़ी अंचल में इसकी तस्करी होने वाली है। इस सूचना पर गुरुवार देर रात को पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर इस कारोबार में लिप्त 6 लोगों को धर-दबोचा एवं उनके पास से 10 किलो ब्राउन शुगर जब्त किया।
जब्त ब्राउन शुगर का बाजार भाव करीब 11 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिलें, पांच मोबाइल फोन एवं 21 हजार रुपये नकद भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के आयुब एवं बालेश्वर के अरड़ बाजार अंचल के शेख हुसैन, लादेन, शेख राजू, शेख समीर एवं रिंटू तरेई के रूप में बतायी गयी है। यह जानकारी आज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में पूर्वांचल आईजी हिमांशु लाल, पुलिस अधीक्षक सुधांसु शेखर परिडा एवं सहदेखुन्टा थाना अधिकारी सुभ्रांशु शेखर नायक ने दी।