-
मीडियाकर्मियों से कहा –बिना प्रमाण के न चलायें खबरें
भुवनेश्वर। बहुचर्चित लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर के एसडीजेएम कोर्ट में हाजिर किया गया। उन्हें कोर्ट से फिर से कड़ी सुरक्षा के बीच झारपड़ा जेल ले गया है। फिल्म निर्माता अक्षय परिजा ब्लैकमेलिंग मामले में उन्हें आज कोर्ट में हाजिर किया गया था। उनकी जमानत के आवेदन पर भी सुनवाई समाप्त हो गई है। न्यायालय ने आदेश को सुरक्षित रखा है।
उधर, पहली बार मीडियाकर्मियों के सामने अर्चना ने अपना मुंह खोला। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि बिना तथ्य व प्रमाण के वे समाचार जारी न करें। समय आने पर वह सब बतायेंगी।
उधर, उनके वकील देवाशीष महापात्र ने बताया कि ब्लैकमेलिंग मामले में अर्चना को कोर्ट में हाजिर किया गया था। उन्होंने अर्चना की जमानत के लिए आवेदन किया है।