भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव को लेकर बीजू जनता दल ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पुरी जिले में जिलापरिषद सदस्य की मौत के बाद विवादों में घिरे विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश का नाम इस सूची में नहीं है। इसी तरह अपने पत्नी से झगड़े के कारण विवादों में रहने वाले केन्द्रापड़ा से सांसद व फिल्म अभिनेता अनुभव मोहंती का नाम भी इस सूची में नहीं है। इस सूची में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ-साथ 8 मंत्री, चार सांसद व कुछ अभिनेता शामिल हैं।
इस सूची में मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, अतनु सव्यसाची नायक, प्रमिला मलिक, प्रताप केशरी देव, अशोक पंडा, प्रीतिरंजन घड़ेई अश्विनी पात्र, राजेन्द्र ढोलकिया के नाम हैं। चार सांसद मुन्ना खान, सुलता देव, शर्मिष्ठा सेठी व मंजुलता मंडल भी इस सूची में शामिल हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
