Home / Odisha / कांग्रेस की स्टार प्रचारकों सूची में मुकिम को जगह नहीं
MOHAMMAD MUKIM

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों सूची में मुकिम को जगह नहीं

  •  राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को दिया था वोट

MOHAMMAD MUKIM

भुवनेश्वर। आगामी धामनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 30 सदस्यों की स्टार प्रचारकों की सूची में विधायक मोहम्मद मुकिम को जगह नहीं दी है। इस विधायक ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी इस सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक के साथ-साथ ओडिशा प्रभारी डा ए चेलाकुमार, सहप्रभारी जी रुद्रराजु के साथ तीन पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक, जयदेव जेना व प्रसाद हरिचंदन के भी नाम शामिल हैं। उसी तरह कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र, पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीव विश्वाल, पूर्व सांसद तथा एआईसीसी प्रभारी भक्त चरण दास के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। इसी तरह सांसद सप्तगिरि उलाका, विधायक सुरेश राउतराय, संतोष सिंह सालुजा, तारा प्रसाद वाहिनीपति, रमेश जेना, अधिराज पाणिग्राही, दाशरथि गमांग, एस राजन एक्का, पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो, जगन्नाथ पटनायक व अन्य नेता शामिल हैं।
स्टार प्रचारक न होने के बावजूद धामनगर जाकर पार्टी के लिए करुंगा प्रचार – मोकिम
धामनगर उपचुनाव को लेकर काग्रेस द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारक की सूची में नाम न होने के बावजूद में वहां जाकर पार्टी के लिए प्रचार करुंगा। पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में नाम न होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कटक, बारबाटी के विधायक मोहम्मद मुकिम ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के आम कार्यकर्ता हैं। वह कांग्रेस के साथ हैं।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ भुवनेश्वर में 6 घंटे के बंद मंगलवार,24 सितंबर को

सेना अधिकारी और उनकी मंगेतर पर हमले के विरोध में बीजद ने किया बंद का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *