-
कुल 110 स्टार प्रचारक रिझायेंगे मतदाताओं को
-
भाजपा, बीजद और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा
-
बीजद में विद्रोह का भाजपा को मिल सकता है फायदा

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर।
भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा का उपचुनाव अग्नि परीक्षा का केंद्र बन गया है। कुल 110 स्टार प्रचार मतदाताओं को अपनी पार्टी की तरफ रिझायेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने धामनगर उपचुनाव के लिए अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। यहां तीन नवंबर को मतदान होना है।
बीजद ने कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री-सह-बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक भी शामिल हैं।
इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रचार का जिम्मा 40 स्टार प्रचारकों पर डाला है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 40 स्टार प्रचारकों के नाम बताया है।
कांग्रेस ने धामनगर उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारक के तौर पर 30 नेताओं के नाम जारी किये हैं। इसमें एआईसीसी ओडिशा प्रभारी ए चेल्ला कुमार समेत कई नेता हैं।
धामनगर विधायक विष्णु सेठी के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया जा रहा है। भाजपा ने सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बाबा हरेकृष्ण सेठी को और बीजद ने अवंती दास को मैदान में उतारा है। बीजद से टिकट नहीं मिलने के कारण पूर्व विधायक तथा स्थानीय दिग्गज नेता राजेंद्र प्रसाद दास ने नामांकन दाखिल करके विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है। माना जा रहा है कि यदि यह टिके रहे, तो बीजद की प्रत्याशी अवंती दास के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अपने स्थानीय समर्थकों की नाराजगी की वजह राजेंद्र दास ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसी स्थिति में बीजद के वोट में विभाजन होना तय है। यदि वोट का विभाजन हुआ तो इसका सीधा लाभ भाजपा के प्रत्याशी को मिलना तय है।
विवादित नेताओं को पार्टियों ने रखा बाहर
धामनगर उपचुनाव को लेकर जारी स्टार प्रचारकों की सूची में विवादित नेताओं को जगह नहीं दी गयी है। बीजद और कांग्रेस ने अपने-अपने विवादित नेताओं को प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं बनाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
