भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी बाबा हरेकृष्ण सेठी ने गुरुवार को नामांकन पत्र भरा। कांग्रेस नेतृत्व व कार्यकर्ताओं के बीच एक रैली निकाल कर वह भद्रक में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक, वरिष्ठ नेता जयदेव जेना, जगन्नाथ पटनायक, शरत राउत. प्रसाद हरिचंदन, सुरेश राउतराय व अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि पेशे से वकील हरेकृष्ण धामनगर कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं तथा अच्छे संगठक है। पिछले बार धामनगर शहरी निकाय चुनाव में भी उन्होंने अपना भाग्य आजमाया था। बुधवार को धामनगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में दिल्ली से सेठी के नाम की घोषणा की गई थी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …