Home / Odisha / गंजाम में सील फैक्ट्री से 10 करोड़ से अधिक की वस्तुएं बरामद

गंजाम में सील फैक्ट्री से 10 करोड़ से अधिक की वस्तुएं बरामद

  •  पांच भवनों में बनाया जा रहा था नकली गुटखा

  •  पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर।

गंजाम जिले में पुलिस ने नकली गुटखा बनाने वाली सील इकाई के पुनः संचालन का खुलासा करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। इकाई के मालिक से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी के लिए टीम भेजी गयी है। यहां से लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की वस्तुएं बरामद हुईं हैं। पुलिस ने इस इकाई को फिर से सील कर दिया है।
यह जानकारी ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डा श्रवण विवेक एम ने दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गोलंथरा थाने की टीम ने बुधवार रात को अटोनगर स्थित एक गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि हल्दियापदर चौक इलाके के पांच भवनों में गुटखा निर्माण इकाई संचालित हो रही है। इस सूचना पर पुलिस अधिक्षक ने खुद भी मौके पर पहुंचे और रात में इन पांचों घरों को सील कर दिया। इसके बाद आज सुबह अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक रमेश चंद्र सेठी, सदर एसडीपीओ शिवशंकर महापात्र, गोलंथरा थाना प्रभारी विवेकानंद महंत लगभग एक प्लाटून पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सील घरों की तलाशी शुरू की। इस दौरान दो माले के दो भवनों में, तीन माले के दो भवनों में तथा छह तले के एक भवन में लगभग 10 करोड़ से अधिक का गुटखा और उससे संबंधित सामग्रियां तथा मशीनें बरामद हुईं। मौके से 50 टन सुपारी, 5 टन पानमदुरी, 2 टन धनिया, 10 टन खैनी के पत्ते तथा तैयार गुटखा 50 बैग में बरामद किये गये। इसके साथ ही पैकेट बनाने के लिए ब्रांडेड प्रिंट रोल 1000 पीस, आठ पैकेजिंग मशीनें, सुपारी काटने वाली 18 मशीनें, 12 मिक्सचर मशीनें, 2 हजार लीटर केवड़ा तरल, वजन करने की 50 मशीनें, 5 टन खाने वाला चूना, 2 टन खैर और विभिन्न सामग्रियां बरामद की गयी हैं। बताया जाता है गोपाल कृष्ण नामक व्यक्ति इस इकाई को संचालित कर रहा था। पुलिस ने बताया कि दो टीम को मालिक से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए भेजी गयी है।

2016 में भी हुई थी छापेमारी
बताया जाता है इससे पहले साल 2016 में भी इस जगह पर छापेमारी की गयी थी और पांच करोड़ रुपये के मूल्य का गुटखा बरामद हुआ था और इस जगह को सील कर दिया गया था।
इसके बाद सील को तोड़कर यहां पुनः गुटखा बनाने का काम शुरू किया गया था।

आठ घंटे तक चला तलाशी अभियान
जानकारी के अनुसार, आज इस मामले में पुलिस ने आज लगभग आठ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सामग्रियों को बरामद करने के साथ ही इसे जगह को फिर से सील कर दिया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने सादगी से नया वर्ष मनाया

नए वर्ष में अधिकारीयों को मुख्यमंत्री की सलाह सामूहिक जिम्मेदारी लेकर काम करने का निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *