भुवनेश्वर। राजधानी स्थित कल्पना चौक पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक केला विक्रेता की मौत हो गयी। मृतक की पहचान ढेंकानाल जिले के हिंडोल निवासी भगवान साहू के रूप में हुई है। कार चालक की पहचान शहीद नगर क्षेत्र के निवासी शाश्वत मिश्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार केला-विक्रेता राजमहल फ्लाईओवर के कल्पना छोर पर अपने व्यवसाय में लगा हुआ था। तभी राजमहल चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। साहू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और कार को जब्त कर लिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
