भुवनेश्वर। राज्य में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के धर्मचया प्रखंड अंतर्गत मधुपुरगढ़ पंचायत के भुवनपुर गांव में दो लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान चंदन मलिक (16) और बनचनिधि (20) के रूप में बतायी गयी है। बताया जाता है कि दोनों खेत में घास काटने के लिए निकले थे, तभी बिजली गिरी। इससे वे बेहोश हो गये। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एक अन्य मामले में सोरो प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के कलाखुंटा गांव में आज दोपहर बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी।
