कटक। गांधी जयंती के अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज ने अध्य्क्ष किशन मोदी के नेतृत्व में स्थानीय चौधुरी बाजार स्थित शहीद भवन प्रांगण में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनीं शृद्धा सुमन अर्पित किया गया। रविवार की सुबह सचिव हेमंत अग्रवाल, सरत सांगानेरिया, राजकुमार शर्मा, सुनील शर्मा(कालू), मनोज नांगलिया, मनोज उदयपुरिया, दिलीप वर्मा, अनिल कमानी, अनिल उदयपुरिया, नंदकिशोर पोद्दार, राजकिशोर वर्मा, राजेश शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर शहीद भवन पहुंचे और अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस मौके पर विशेष सलाहकार रमन बागड़िया ने उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं पदचिह्नों पर चलने की सलाह दी।
सचिव हेमंत अग्रवाल ने बताया कि कटक मारवाड़ी समाज द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय फिरंगी बाजार पूजा मंडप, नया सड़क मारवाड़ी पट्टी पूजा मंडप, चौधुरी बाजार पूजा मंडप, बालू बाजार विनोद बिहारी पूजा मंडप समेत कई पूजा मंडपों में देवी मां समस्त मारवाड़ी समाज एवं कटक शहर के सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला ने बताया कि छह अक्टूबर को शाम चार बजे से चौधुरी बाजार स्तिथ भरालेवाला हाउस में एक कार्यक्रम के तहत कटक शहर के सभी पूजा मंडपों से विसर्जन के लिए निकली देवी मां की प्रतिमाओं एवं उनके साथ आने वाले उस एरिया के पदाधिकारियों की आव-भगत की जायेगी। उस समय सभी भक्तों एवं राहगीरों को निःशुल्क चाय, बिस्कुट एवं शीतल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। अध्यक्ष किशन मोदी एवं संगठन सचिव सचिन उदयपुरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग देने का निवदेशन किया।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …