-
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जयपुर। एक चौंकाने वाली घटना में इंजीनियरिंग की एक छात्रा अपने छोटे भाई की मौत के एक दिन बाद मृत पाई गई। घटना कोरापुट जिले के जयपुर के परबेड़ा की श्रीराम कॉलोनी की है। मृतक की पहचान रश्मिता नायक के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग कर रही रश्मिता शुक्रवार को अपने छोटे भाई शिवाशीष नायक की मौत की खबर सुनकर घर चली गई थी। इसके बाद शनिवार को वह मृत पाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, भाई-बहनों की मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
