भुवनेश्वर। कोरोना से मुकाबले के लिए प्रदेश में निःशुल्क टीकाकरण आगे भी जारी रहेगा। राज्य के परिवार कल्याण निदेशक विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए केन्द्र सरकार ने जो अवधि निर्धारित की गई थी, कल वह समाप्त हो गयी है। गत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रीकसन डोज का देने के लिए अमृत महोत्सव चल रहा था। यह 18 से 59 साल के बीच के लोगों के लिए था। निर्धारित अवधि में राज्य में 1 करोड़ 21 लाख 50 हजार एहतियातन डोज लोगों को दिये गये हैं। 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए पहले ही टीकाकरण चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस निशुल्क टीकाकरण की अवधि यद्यपि समाप्त हो गई है, लेकिन यह चालू रहेगी। केन्द्र सरकार की ओर से निःशुल्क प्रिकशन डोज टीकाकरण को बंद करने के लिए केन्द्र सरकार से किसी प्रकार का निर्देश नहीं आया है। इस कारण जितने भी टीका राज्य सरकार के पास हैं, वह समाप्त होने तक टीकाकरण जारी रहेगा। अभी राज्य के पास साढ़े तीन लाख टीके हैं। आज या कल में कुछ टीके और आने हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 97 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज ले लिया है, जबकि 91 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है। एहतियातन डोज के मामले में भी ओडिशा अन्य राज्यों से आगे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
