-
सात छात्र हुए घायल, अस्पताल में कराये गये भर्ती, हालत स्थिर
केंदुझर। जिले के घाटगांव प्रखंड के अर्जुनबिल्ला प्राथमिक विद्यालय में आज छत का प्लास्टर गिरने से सात छात्र घायल हो गये। घायलों की पहचान राजश्री नायक, सोनाली मुंडा, सुकुमारी मुंडा, आरती हन्हगा, जानुसिंह पूर्ति, गंगी मुंडा और अंकिता मुंडा के रूप में बतायी गयी है। घटना के तुरंत बाद स्कूल कर्मचारियों ने उन्हें फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
इस बीच इस घटना की सूचना मिलने पर अपर प्रखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) व क्लस्टर संसाधन केंद्र समन्वयक धरणीधर महंत व नवकृष्ण राउत बच्चों का हाल जानने सीएचसी पहुंचे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों की स्थिति स्थिर है और अब खतरे से बाहर हैं।
सूत्रों ने कहा कि हेडमिस्ट्रेस अभमयी राउत को कोविद महामारी के दौरान स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को लिखा था कि इमारत खतरनाक स्थिति में है और असुरक्षित है। बाद में दो ठेकेदारों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि स्कूल भवन की मरम्मत पंचायत निधि से की जायेगी और कनिष्ठ अभियंता अन्नपूर्णा घड़ेई के निर्देश के अनुसार इसके लिए 2.6 लाख रुपये स्वीकृत किये गये थे।
निर्माण बाद में शुरू किया गया था, लेकिन पूरे काम के दौरान जेई अनुपस्थित रहे। मरम्मत के बाद इमारत को जल्दबाजी में रंगा गया था।