-
विजिलेंस की टीम ने ठिकानों पर की छापेमारी
भद्रक। भद्रक में सालंदी नहर संभाग के अधीक्षण अभियंता और उनके बहनोई को आज ओडिशा विजिलेंस की टीम ने 5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अधीक्षण अभियंता श्रीमंत कुमार सेठी और उनके बहनोई करुणाकर सेठी (दुकानदार) के पास से 5 लाख रुपये की संदिग्ध अवैध नकदी मिली, जिसका सेठी संतोषजनक रूप से हिसाब नहीं दे सका। इस रकम के बरामद होने के बाद
सेठी की बी/5 डेल्टा कॉलोनी, यूनिट-8, भुवनेश्वर में उनके सरकारी क्वार्टर, भद्रक टाउन में उनके आवासीय घर और बालेश्वर के खंतापड़ा में उनके बहनोई के आवासीय घर पर एक साथ तलाशी शुरू की गई थी। सूत्रों ने कहा कि जांच की जा रही है।