बालेश्वर। बालेश्वर जिले के जलेश्वर अंचल के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में तीन आरोपी हत्थे चढ़े है। उनके पास से 793 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 79 लाख 30 हजार रुपये से अधिक होगी।
जानकारी के अनुसार, कटक केंद्रांचल आबकारी विभाग और बालेश्वर जिला आबाकारी विभाग की ओर से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया था। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई की थी। उस सूचना के आधार पर विभाग की तीन टीमों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 के नंदिका, जमालपुर और राजघाट क्षेत्रों में अलग-अलग छापेमारी कर उक्त तीनों व्यापारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जालेश्वर थाना शासनबाड गांव निवासी शेख मुस्तफा (24), सिंगला थाना मुगपाल गांव निवासी परेश दास (34) और देभोग गांव निवासी शेखारुद्दीन (33) शामिल हैं। बताया जाता है कि ये तीनों तस्कर पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर व्यापार के लिए जलेश्वर और सिंगला ला रहे थे।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …