-
आपसी विवाद के कारण जान देने की आशंका
-
दोनों अपने-अपने पति और पत्नी से अलग होकर रह रहे थे एक साथ
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित भरतपुर इलाके में फुलेश्वरी बस्ती में आज एक घर के अंदर एक पुरुष और एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान सोमनाथ साहू और सुलोचना नायक के रूप में बतायी गयी है। खबरों के अनुसार दोनों अरने पति और पत्नी से अलग हो गये थे तथा इसके बाद वे एक घर में पति-पत्नी के तौर पर रह रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों ने आत्महत्या की होगी। खबर है कि सोमनाथ के परिवार के सदस्य उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे। आज उनकी आत्महत्या करने की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों एक तरह से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट तौर पर पता चल पायेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
