-
खुर्दा जिले में मरीजों की संख्या है सर्वाधिक
-
राज्य में अभी तक डेंगू से एक भी मौत नहीं
भुवनेश्वर। ओडिशा में अभी तक डेंगू के 3788 मरीजों की पहचान की गई है। कुल 27 हजार 759 सैंपल टेस्टिंग किये गये हैं। राज्य के जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होनें बताया कि खुर्दा जिले में डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं। खुर्दा में 2138 मामले सामने आये हैं, जबकि कोरापुट जिले में 359, रायगड़ा जिले में 321 तथा मालकानगिरि जिले में 232 मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में डेंगू के कारण अब तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 2021 में इस समय के अंदर कुल 15 हजार 838 सैंपल टेस्ट किये गये थे और 3 हजार 985 मामले सामने आये थे। गत वर्ष की तुलना में पाजिटिविटी की रेट कम हुई है। दैनिक संक्रमण भी कम हुई है। मानसून के समय व बाद में डेंगू की संख्या बढ़ी थी, लेकिन अब यह कम हो रही है।