-
कल से बारिश में हो सकती है कमी
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ा पर बना कम दबाव का क्षेत्र आज छतीसगढ के उत्तर में व आस पास के इलाके में सक्रिय है। आगामी दो दिनों में इसके पश्चिम व पश्चिम-उत्तर के क्षेत्र में तीव्र बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव में पूरे ओडिशा में गुरुवार तक बारिश जारी रहेगी। गुरुवार के बाद से प्रदेश में बारिश की मात्रा कम हो सकती है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी की गई बुलेटिन में यह पूर्वानुमान लगाया गया है।
इस बुलेटिन में आगामी 24 घंटों में कुछ जिलों के लिए बारिश को लेकर सतर्क सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि आगामी 24 घंटों में सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगड़, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा व कटक में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केन्द्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ, ढेंकानाल, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केन्दुझर, मयूरभंज, सुंदरगढ, अनुगूल, कंधमाल जिले में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।