कटक। महाराजा अग्रसेन जी के 5146वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कटक के अग्रवंशी संस्थान द्वारा 3 दिवसीय निःशुल्क लिंब्स सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस लिम्ब्स शिविर का आयोजन स्थानीय माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में होगा. इस कार्यक्रम को लेकर मारवाड़ी क्लब में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस पत्रकार सम्मेलन में अग्रवंशी के अध्यक्ष श्याम गोयनका ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ कटक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाष सिंह द्वारा 24 सितम्बर को किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अग्रवंशी के मार्गदर्शक गणेश प्रसाद कंदोई, विशिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण महिपाल, वरिष्ठ पत्रकार अरुण पंडा एवं विशिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल सिंघी मौजूद रहेंगे. अग्रवंशी की टीम ने 25 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करने का भी निर्णय लिया है. इस सेवा शिविर द्वारा अग्रवंशी की टीम करीब 200 लोगों तक सेवा प्रदान करने का लक्ष्य किया है. कार्यक्रम का समापन महाराजा अग्रसेन जी जयंती 26 सितंबर की सुबह को पूरे हर्ष के साथ मनाकर किया जायेगा.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …