भुवनेश्वर। ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम आथरिटी (ओसेपा) के अधीन कार्य करने वाले सभी वर्गों के कर्मचारियों के संघ को लेकर ओसेपा कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया। आने वाले दिनों में कर्मचारियों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जायेगा।
महासंघ के अध्यक्ष आशीष रंजन विश्वाल ने बताया कि ओसेपा में 20 साल से अधिक समय से कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्थायी करने के के लिए किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है। गत चार सालों से वेतन में भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। ओसेपा के अधीन कार्य करने वाले 3 हजार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के समक्ष मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 2019 में ओसेपा में कार्य करने वाले कर्मचारी 25 दिनों तक आंदोलन किया। लेकिन फिर भी उनकी मांगें नहीं मानी गई। उन्होंने कहा कि फिर से उनकी मागों को मंगवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …